गौरीकुंड में फिर भूस्खलन की चपेट में परिवार के दो बच्चों की गई जान
उत्तराखंड ;गौरीकुंड में फिर भूस्खलन की चपेट में परिवार के दो बच्चों की गई जान
गौरीकुंड ।पिछले गौरीकुड में हुए हादसे के घाव अभी भर भी न पाए थे, इस बीच एक बार एक परिवार भूस्ख्लन की चपेट में आने से मलबे में तीन बच्चे दब गए। इनएक कोे एसडीआरएफ ने बचा लिया दो की जीवन लीला समाप्त हो गई ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक डेरे में नेपाली परिवार रहता है। इस बीच एक चटटान भरभराकर ढह गई। चटटान का मलबा घर पर जा गिरा। उस वक्त बच्चे और उनकी मां श्रीमती जानकी सो रहे थे। हादसा होते मां तो बाहर आ गई, लेकिन बच्चे वहीं फंस गए। ।
सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। जिसमे .बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चेे को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया है । जहा स्वीटी की हालत ठीक बताई जा रही । और दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने मूल गांव नेपाल जा रखा है।
दूसरी ओर भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग विगत दिन देवीधार के पास आवाजाही हेतु अवरूद्ध हो गया था। जिलाधिकारी के निर्देशन मे राष्ट्रीय राजमार्ग द्बारा खोलने के लिए दोनों ओर से जेसीबी मशीनों द्बारा सड़क मार्ग खोलने की कार्यवाही जारी है ताकि सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।