Thu. May 22nd, 2025

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप शुरू

ग्राफिक एरा में स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप शुरू
देहरादून, 21 मई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप शुरू हो गया।
इस दो दिवसीय बूट कैंप में विशेषज्ञ छात्र- छात्राओं को सफल स्टार्टअप शुरू करने के गुर सिखाएंगे। राज्य के विभिन्न जिलों में ऐसे बूट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, देहरादून में ग्राफिक एरा को इसके आयोजन के लिए चुना गया। पहले दिन आज, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र- छात्राएं अपने स्टार्टअप आइडियाज से देश व राज्य की विभिन्न समस्याओं के समाधान खोज रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, ऑगमेंटेड रिएलिटी, वर्चुअल रिएलिटी व कृषि जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा में स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को नैतिक समर्थन व विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ ही वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
बूट कैंप में विशेषज्ञ छात्र- छात्राओं को स्टार्टअप आइडिया सोचने से लेकर उसे सफल बनाने तक के विभिन्न चरणों व चुनौतियों की जानकारी देंगे। इन विशेषज्ञों में आईआईटी रुड़की की प्रौद्योगिकी नवाचार व उद्यमिता विकास सोसायटी (टाइड्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आजम अली खान, कार्यक्रम प्रबंधक तनुज दानी व फरमेंटेक लैब्स के सीईओ डॉ. सिद्धार्थ अरोड़ा शामिल हैं।
बूट कैंप का आयोजन उत्तराखंड के उद्योग निदेशालय ने जिला उद्योग केन्द्र, आईआईटी रुड़की के टाइड्स व ग्राफिक एरा के सहयोग से किया। समारोह में ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सरिश्मा डांगी के साथ जिला उद्योग केन्द्र की जीएम अंजनी रावत नेगी, मैनेजर सिद्धार्थ नेगी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *