Thu. Apr 17th, 2025

स्पीकर ऋतु खण्डूडी भूषण ने सामुहिक विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया – गढ़ संवेदना

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। ऋतु खण्डूडी ने बताया कि बालाजी मंदिर समिति द्वारा लगातार समाज में रहकर सामाजिक कार्य किए जाते रहे है उन्होंने बताया आज समिति द्वारा बालाजी मंदिर के प्रांगण में दो नव जोड़ो की सामुहिक विवाह किया जा रहा है और उनके द्वारा अभी तक लगभग 48 गरीब बेटियों का समिति के द्वारा विवाह कर उनके जीवन को सफल बनाया है, यह एक अच्छी पहल है जिससे दो परिवारों का मिलन होता है साथ ही उनके जीवन को निहारने का कार्य होता है।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार कौड़ियां निवासी आयु० सुनेना संग दुधारखाल निवासी चि० सूरज सिंह और मानपुर निवासी आयु० निर्मला संग रीठाखाल निवासी चि० नीरज सिंह के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देकर उन्हें सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उनकी इस पहल के लिए उनका आभार किया। उन्होंने बताया समाज में यदि हम इस तरह के कार्य करते है तो कई गरीब परिवार की बेटियों को एक नया जीवन शुरू करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर संस्थापक दिनेश अलावादी, अध्यक्ष पवन जैन , सचिव कुंज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
——————————————-

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *