Fri. Jan 10th, 2025

नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू,भाजपा और कांग्रेस में चल रही अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मशक्कत

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: प्रदेश के 100 नगर निकायों में शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर को भी दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया आज से 30 दिसंबर तक होनी है।
29 दिसंबर को रविवार होने के चलते गफलत बनी थी कि इस दिन नामांकन होंगे या नहीं। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
इसके साथ ही शहरों में बनने वाली छोटी सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जबकि अन्य राजनीतिक दल एवं निर्दलीय भी खम ठोकने की तैयारी में हैं।
सालभर से प्रशासकों के हवाले चल रहे नगर निकायों में चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। कुल 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायत में महापौर व अध्यक्ष के साथ ही वार्ड सदस्यों के पदों पर निर्वाचन होना है।
गत सोमवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। गैर निर्वाचित श्रेणी की नगर पंचायतों केदारनाथ, गंगोत्री व बदरीनाथ में चुनाव नहीं होते। नगर पालिका परिषद किच्छा व नरेंद्रनगर का पुनर्परिसीमन और नवगठित नगर पंचायत पाटी व गढ़ीनेगी के परिसीमन की सूचना आयोग को नहीं मिली है। इस कारण कुल 107 में से 100 नगर निकायों में चुनाव कराए जा रहे हैं।
11 नगर निगमों में महापौर के प्रतिष्ठापूर्ण पदों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दोनों प्रमुख दलों में मारामारी है। दोनों दलों का प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व निकायों में टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन में जुटा हुआ है।
चुनाव का कार्यक्रम

  • आज से 30 दिसंबर तक सुबह 10 से पांच बजे तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन पत्र।
  • 31 दिसंबर व एक जनवरी को सुबह 10 से बजे से होगी नामांकन पत्रों की जांच।
  • दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक वापस लिए जा सकेंगे नाम।
  • तीन जनवरी को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे आवंटित होंगे चुनाव चिह्न।
  • 23 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा मतदान।
  • 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना।

एक नजर

  • 30,63,143 हैं निकायों में कुल मतदाता
  • 14,82,809 महिला मतदाता
  • 15,79,789 पुरुष मतदाता
  • 545 अन्य मतदाता
  • 1518 मतदान केंद्र हैं निकायों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *