Mon. May 5th, 2025

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है -ज्योति रौतेला

देहरादून 05 मई 2025

धूम में नंगे पॉव आखों में गुस्सा और महिलाओं की नैनीताल काण्ड के खिलाफ नारों कीे गूंज से देहरादून गूॅज उठा।

देहरादूनः- प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैंकडों महिलाओं ने राज्यभर में आये दिन हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ सेंट्रियो मॉल से नगे पांव कूच कर थालियां बजाकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलायें इस तरह की यातनाओं को कब तक सहन करेगी। उन्होंने कहा बलात्कारी किसी भी जाति धर्म को हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जिस तरह का शर्मनाक अपराधिक कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है। जिसे हमारा संविधान इजाजत नही देता है। उन्होने कहा कुछ लोग सरकार का फायदा उठाकर देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रहे हैं, सरकार को उन अराजक तत्वों को चिन्हित कर दण्ड देना चाहिए। जो अपराधी है उसे किसी भी हालत में छोड़ा नही जाना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा के नेता महिलाओं के लिए लगातार आपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उन पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा एक तरफ भाजपा ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दे रही है दूसरी तरफ उनका संरक्षण करने में पूरी तरह असफल हुई है।
इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि जिस राज्य का निर्माण ही महिलाओं के बलिदान और संघर्ष से हुआ आज उसी देवभूमि में महिलाओं को अपनी अस्मत बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाना पड़ रहा है, तो इससे शर्मनाक हकिकत और क्या होगी। एक तरफ धामी सरकार सर्वोत्तम राज्यों में अव्वल आने का ढिढोरा पीट रही है तो वहीं प्रदेश महिला अपराधों के आंकडों में देशभर में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ज्योति रौतेला ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप कब तक वहसी लोगांे का शिकार होते रहंेगी। कब तक अपमान, धमकियां, यौन शोषण, हिंसात्मक धटनाओं का शिकार होते रहेंगी। उन्होंने कहा कि घरेलू महिलाओं के अलावा सरकार दफ्तरों में काम कर रही महिलायें भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ सख्त और कठोर होने की जरूरत है। ऐसे लोगों का डठकर मुकाबला करने की आवश्यकता है।
ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा बेटियों की हत्या की जा रही है और सरकार के कानों पर जूॅ तक नही रैंग रही है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण देेने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी और जन सरोकारों के लिए लड़ती रहेगी।
विरोध प्रदर्शन मंे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उर्मिला ढौडियाल थापा, महामंत्री चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाडी, अमृता कौशल, सुशीला वेलवाल, दीपा चौहान, रेखा ढिंगरा, बीना चौहान, विमलेश सहित बडी संख्या में स्थानीय महिलायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *