Tue. May 6th, 2025

जाट का कुछ नहीं बिगाड़ पाई केसरी 2 और रेड 2, 26वें दिन इंडिया-वर्ल्डवाइड हुई इतनी कमाई

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट जब सिनेमाघरों में आई थी तो ऐसा लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के आने से फिल्म का तख्त हिला। हालांकि कई जद्दोजहद के बावजूद भी केसरी चैप्टर 2 जाट को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारने में नाकामयाब रही है।

‘जाट’ इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर हार मान ले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल, सैयामी खेर और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए अप्रैल में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के आने से ‘जाट’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंहासन डगमगाया और फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा।

जाट और केसरी 2 के कॉम्पीटिशन के बीच थिएटर में आई अजय देवगन की रेड 2, जो बॉक्स ऑफिस पर गजब का बिजनेस कर रही है। केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भले ही जाट की बॉक्स ऑफिस पर रेड लगा दी हो, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म को सिंहासन से हटाना भी अक्षय कुमार की फिल्म के  लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। जाट ने रिलीज के 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी रकम कमाई और अब भी केसरी 2 जाट से कितने करोड़ से पीछे है, इस आर्टिकल में जानेंगे हर डिटेल:

रेड 2 और केसरी 2 दोनों ही सक्सेफुल फिल्मों का सीक्वल है, ऐसे में सनी देओल की फिल्म जाट का बॉक्स ऑफिस इन दोनों फिल्मों के बीच टिके रहना ही बड़ी बात है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने वाली गोपीचंद के निर्देशन में बनी जाट को सिनेमाघरों में लगे हुए 26 दिन पूरे हो चुके हैं। कछुए की रफ्तार से ही सही फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है।

सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने सोमवार को रिलीज के 26वें दिन सिंगल डे में टोटल 11 लाख के आसपास कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन  87.61 करोड़ हो चुका है। 100 करोड़ के लिए सनी की फिल्म को 13 करोड़ का बिजनेस और करना है।

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और जाट का भी कुछ ऐसा ही है। सनी देओल की फिल्म की कमाई भले ही घट गई हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस रेस में आगे है। केसरी 2 ने इंडिया में अब तक 81 करोड़ कमाए हैं, जबकि जाट की कमाई अब भी अक्षय की मूवी से 6 करोड़ ज्यादा है।

जाट के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 117.38 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई महज 14 करोड़ तक हुई है। केसरी 2 तो जाट को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं हिला पाई, लेकिन रेड 2 जिस रफ्तार से दौड़ रही है, ये फिल्म सनी देओल की मूवी का रिकॉर्ड जल्द तोड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *