Sat. Feb 1st, 2025

दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी शनिवार तड़के दर्दनाक हादसे से दहल गई। यहां झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौके पर मौत हुई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्‍थल का जायजा लिया।

अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से दो लोगों की और मौत हो गई है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं।

मृतक

  • दिग्नश प्रताप सिंह, छात्र आईएमएस
  • अमन राणा, छात्र आईएमएस सेलाकुई
  • आशुतोष तिवारी, आईएमएस पासआउट
  • हरद्यांश चंद्र, डीआईटी
  • तनु रावत, आईएमएस

घायल

  • नैंसी, निवासी मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *