78 किलोमीटर साइकिल रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी – Update Times

पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में तिमली ट्रस्ट की अनूठी पहल
पौड़ी। श्री तिमली ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित 78 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर पंचायत जोंक स्थित गीता आश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गीता आश्रम से प्रारंभ होकर मोहनचट्टी, सिलोगी, चेलूसैंण, देवीखेत होते हुए तिमली गांव में संपन्न होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तिमली ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रैली न केवल युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देती है और साथ ही गांवों के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की सुंदर वादियों को साइकिल के माध्यम से निहारना एक अनूठा अनुभव है, जो देश-विदेश के पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और ऐसे आयोजन लोगों का ध्यान इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी परंपराओं, हस्तशिल्प और स्थानीय खानपान को सहेजकर पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिससे न केवल क्षेत्रीय पहचान को बल मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि भी आएगी।
श्री तिमली ट्रस्ट के संचालक आशीष डबराल ने बताया कि गांव में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 35 उत्साही साइकिलिस्टों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, गीता आश्रम के प्रबंधक भानु मित्र शर्मा, सहित मनोज द्विवेदी, सुरेश बलूनी, धनिराम बिंजोला व अन्य उपस्थित थे।