Fri. Apr 18th, 2025

दून में किताब की दुकानों पर जिला प्रशासन की छापेमारी – गढ़ संवेदना

देहरादून। देहरादून में सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग-अलग बुक डिपों पर छापेमारी की गई।आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों के लिए अनावश्यक परेशान करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। सीएम के डीएम को हैं निर्देश हैं कि शिक्षा माफियाओं पर कड़ा एक्शन हो। जिन किताब की दुकानों पर छापेमारी की गई वहां शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की किताबें मिलती हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि शिक्षा माफियाओं पर निरंतर एक्शन जारी रहेगा। जहां छापेमारी की गई उनमें ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड, नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड, यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर एक साथ छापेमारी की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग-अलग दुकानों पर अवैध ट्रांजैक्शन, ओवर रेटिंग टैक्स चोरी करने वाली बुक स्टेशनरी शॉप पर छापेमारी की गई, प्राथमिकी दर्ज की गई है, बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर सीज किए गए हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *