Thu. May 15th, 2025

ग्राफिक एरा में छाया मॉम्स मैजिक

ग्राफिक एरा में छाया मॉम्स मैजिक

देहरादून, 15 मई। नन्हे मुन्नों को कुछ पौष्टिक व स्वादिष्ट परोसने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा में आयोजित प्रतियोगिता में मम्मियों ने अपने हुनर का एहसास कराया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मदर्स डे के अवसर पर मॉम्स मैजिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली की शुरुआत रसोई से ही होती है इसीलिए मम्मियों को पौष्टिक आहार व घर के बने खाने को ज्यादा महत्व देना चाहिए। प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं की मम्मियों ने बेहतरीन पाक कौशल का प्रदर्शन किया। मम्मियों ने चुकंदर व पालक के बने अप्पे, नारियल के लड्डू, ब्रेड मेंगो पुडिंग, वाटरमेलन मोईतो, दाल चीला पिज़्ज़ा, वेज कटलेट, रागी की इडली व हलवा, चुकंदर का पास्ता और हिमाचली क्यूज़ीन जैसे स्वादिष्ट व हेल्दी व्यंजन बनाएं।

प्रतियोगिता में शिवानी थपलियाल ने पहला, तूलिका अग्रवाल ने दूसरा और संगीता अरोड़ा व रुबि कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सुषमा चौहान को स्पेशल एक्नॉलेजमेंट के खिताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम का आयोजन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर शादीप अधिकारी, हॉस्पिटैलिटी मैनजमेंट के एचओडी अमर प्रकाश डबराल, के साथ प्रोफेसर ज्योति छाबड़ा और शेफ मोहसिन खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *