उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा,राज्य में बढ़ी कोरोना निगरानी

उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी अस्पतालों को आइएलआइ और सार्स से पीड़ित मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जा रहे हैं और फ्लू ओपीडी शुरू की जाएगी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेशभर में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
निजी व सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (सार्स) से पीड़ित प्रत्येक मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाए। साथ ही फ्लू क्लीनिक चलाने के भी निर्देश उन्हें दिए गए हैं।
दरअसल, देश के कई राज्यों में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी गुजरात की एक महिला व बेंगलुरु से लौटी के चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
इसके साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों को लक्षण के आधार पर मरीजों की स्क्रीनिंग और जांच कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में ट्रैवल हिस्ट्री वाले दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्तर पर किसी मरीज में अभी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं बरतें सावाधानी
- स्वास्थ्य सचिव ने आमजन से अपील की है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एहतियात बरतें।
- भीड़ में मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना और अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन एहतियातन जरूर करें।
- खांसते/छींकते समय मुंह ढंकें और अपने चेहरे को छूने से बचें।
- खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं इन चीजों का विशेष ध्यान रखें।
- साथ ही कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाने की सलाह उन्होंने दी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी तैयारी शुरू कर दी है।