ग्राफेस्ट- 25 का तीसरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों से गुलजार रहा

*ग्राफेस्ट- 25 के तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही*
देहरादून, 3 मई। ग्राफेस्ट- 25 में छात्र-छात्राओं ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। ग्राफिक एरा में देश-विदेश से आए पांच हजार छात्र-छात्राओं ने इसी तर्ज पर आज अपना हुनर दिखाया।
ग्राफेस्ट- 25 का तीसरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों से गुलजार रहा। इसमें आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी बैंड वॉर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की टीमें प्रभावशाली अंदाज में नजर आई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की टीम एल्केमी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैंपस की टीम त्रिशूल, हिल यूनिवर्सिटी के ही भीमताल कैंपस की टीम सतरंग व हल्द्वानी कैंपस की टीम पंछी ने कार्यक्रम में ऊर्जा का तड़का लगाया। इस अवसर पर पुरोजित भट्ट, विनय उनियाल, तनिष्क, प्रियांशु, शोभित व अन्य प्रतिभागियों के रैप, अनंत सागर, वंश, रवि महर, सुशांत नौटियाल, मोहम्मद गुलाम, अमोघ भट्ट व अन्य की मनमोहक वाद्य यंत्र प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। आयुषी डे, अवंतिका, कृति रस्तोगी, आदर्श आनंद व टीम द रेड फ्लैग, टीम स्वर स्टॉर्म, टीम आरआईटी, टीम मोक्ष, के गीतों पर छात्र-छात्राओं ने भी सुर से सुर मिलाया। विनीत गुरुंग, अवंतिका त्रिपाठी, आशीष शर्मा, आरज़ू नेगी व टीम जिलेट्स, टीम ट्रोन्ज़, टीम हिलहॉपर्स, टीम हिमनृत्य और टीम डीबीसी ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
ग्राफेस्ट में तकनीकी प्रतियोगिताओं का दौर आज भी जारी रहा। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की हैकेथॉन प्रतियोगिता में दुबई व इजिप्ट समेत देशभर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें एमिटी दुबई के सुल्तान नौशाद, मेघराज शर्मा व अंकुर दास की टीम साइबर एक्स ने समय से पहले ही न्यूरो डिजीज का पता लगाने वाला मशीन लर्निंग मॉडल तैयार किया है। एलेक्जेंड्रिया यूनिवर्सिटी इजिप्ट के युसूफ यमन, शहाद यस्सेर, शम्स अब्देलबासेट, जेरोम जॉर्ज की टीम फ्लूएंटी ने साइबर सिक्योरिटी में हैश को मजबूत करने वाला मॉडल तैयार किया। यह प्रतियोगिता लगातार 48 घंटे तक चली। एयरोस्पेस विभाग के रबर पावर ग्लाइडर डिजाइन प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के अकमल व स्वाती की टीम रॉकेट ने पहला स्थान हासिल किया।
फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने अनउपयोगी खाने से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की त्रिशा, मुस्कान, सुनीता व मानसी ने बाजी मारी। उन्होंने केले के छिलके से केक, बीटरूट के छिलकों से जैली व आम की गुठली से मुखावा पर जैसे स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की राइज ऑफ़ वेंचर्स प्रतियोगिता में तुलास इंस्टीट्यूट की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम में ऋषभ कुमार मंडल, आकांक्षा चौहान, हरि सिंह जोशी व रवीना कुमारी साह शामिल है। मैकेनिकल विभाग के रोबो वॉर प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब के यश कंसल व पारुल की टीम ढोलू ने पहला स्थान हासिल किया।
तीसरे दिन की शाम डीजे ऐबी की धुनों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए और खूब मौज-मस्ती की। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह के साथ दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी, शिक्षक- शिक्षिकाएं और हजारों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।