इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यू टिव एंट्रेंस टेस्ट मई सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://smash.icsi.edu/Scripts/CSEET /Instructions _CSEET. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2024 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा, इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना रिलीज की गई है। इसके मुताबिक, CSEET मई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएसईईटी मई 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 3 मई, 2025 को किया जाएगा। यह एग्जाम रिमोड प्रोटेर्क्ड मोड में कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो। इसके अलावा, शैक्षणिक दस्तावेज जमा करने के साथ-साथ छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करना होगा। छात्र-छात्राओं को बतौर फीस 2000 रुपये जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से या फिर नेट बैंकिंग और अन्य उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारो की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं ,जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

सीएसईईटी एग्जाम के लए आवेदन करने वाले आधिकारिक वेबसाइट /www.icsi.edu/पर जाएं। अब यहो होमपेज पर दिख रहे सीएसईईटी मई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए निर्देशों को पढ़ें। आगे बढ़ें पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। 

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा से कुछ दिन पहले पोर्टल पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जनवरी के महीने में आयोजित की जाएंगी। यह एग्जाम जनवरी के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।