Sat. Feb 1st, 2025

18 वे दिन पंचायती राज निदेशालय देहरादून में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया

आज 18 वे दिन पंचायती राज निदेशालय देहरादून में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. कल यानी 31 जुलाई 24 को मा मुख्यमंत्री जी द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया,वार्ता मैं मुख्यमंत्री जी के साथ विभागीय मंत्री सतपाल महराज जी, अपर सचिव आलोक कुमार तथा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री जी द्वारा संगठन से एक माह का समय मांगा गया जिसमें सतपाल महाराज जी v संबंधित सचिव से एक माह के भीतर परिष्करण कर मुख्यमंत्री जी को रिपोर्ट सौपने को कहा है.
साथ ही संगठन 8 अगस्त से कुमाऊँ गढ़वाल मंडल की त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की बैठक की जाएगी. तथा 3 अलग अलग समिति बनाई जाएगी. जिसमें समिति,शासन ,हाई कोर्ट v सरकार से बात करेंगी आज की बैठक मैं ग्राम प्रधान प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्भल जी, संगठन संरक्षक जगत जी, प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष डॉ दर्शन सिंह Danu, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष डॉ प्रदीप भट्ट, देवेन्द्र भंडारी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट प्रदेश संगठन महा मंत्री पंचायत संगठन, विनोद Bijalwan जी निर्मला नेगी राठौर , रुचि kaintura प्रमुख, देवेन्द्र सिंह नेगी प्रधान छिनका उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *