Wed. Feb 26th, 2025

मां धारी देवी के चित्र वाले विशेष डाक लिफाफों का अनावरण

देहरादून। डाक विभाग ने नगर क्षेत्र में धारी देवी विशेष आवरण के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पौड़ी जनपद के उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष विभाग की आय बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब मां धारी देवी मंदिर को डाक विभाग ने लिफाफों के आवरण पर जगह दी है। डाक निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला, महापौर आरती भंडारी और धारी देवी मंदिर समिति के पुजारियों ने संयुक्त रूप से धारी देवी मंदिर के विशेष डाक आवरण का अनावरण किया। निदेशक चमोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धारी देवी मंदिर एक महत्वपूर्ण सिद्धपीठ है। इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने 2000 विशेष डाक आवरण जारी किए हैं। उन्होंने डाक सेवकों से विभाग की योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने की अपील की। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि धारी देवी विशेष आवरण का विमोचन क्षेत्र के लिए एक सुखद संदेश है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि देश-विदेश में भी मां धारी देवी की पहचान और भी व्यापक होगी। डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि विभाग लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। आधार सेंटर से जोड़ने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। हम डाक विभाग की जन उपयोगी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल इलाके में मां धारी देवी का मंदिर है। ये प्राचीन सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर है। धारी देवी की दक्षिणी काली माता के रूप में भी पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि मां धारी देवी उत्तराखंड के चारों धामों की रक्षा करती हैं। ऐसी भी मान्यता है कि मां धारी देवी रोज दिन में तीन रूप बदलती हैं। सुबह कन्या, दोपहर में युवती और शाम को वृद्धा के रूप में मां दर्शन देती हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *