Mon. Mar 3rd, 2025

ब्राह्मण समाज महासंघ के राम प्रसाद गौतम अध्यक्ष व डा. वी.डी. शर्मा महासचिव निर्वाचित   – गढ़ संवेदना

देहरादून। ब्राह्मण समाज महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव में पंडित राम प्रसाद गौतम को अध्यक्ष एवं डॉ.वी.डी. शर्मा को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। स्थानीय गांधी रोड स्थित महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में महासंघ के हुए द्विवार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी एस पी पाठक एवं सह चुनाव अधिकारी डॉ. शंभूशरण मिश्रा ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि इनके अतिरिक्त मनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार शर्मा प्रवक्ता, अवनीश कांत शर्मा संगठन सचिव, सिद्धनाथ उपाध्याय विधि सलाहकार निर्वाचित घोषित किए गए।
इनके अतिरिक्त महंत किशन गिरी जी महाराज एवं एस पी पाठक मुख्य संरक्षक, पंडित सुभाष चंद्र जोशी, लालचंद शर्मा, पंडित शालिग राम शास्त्री, रामकिशन शर्मा, पंडित थानेश्वर उपाध्याय, शशि शर्मा संरक्षक, पंडित विजेंद्र प्रसाद ममगई एवं डॉ. शंभू शरण मिश्रा को सलाहकार निर्वाचित घोषित किया गया। महासंघ की साधारण सभा में सर्वसम्मत हुए चुनाव में महासंघ के घटक ब्राह्मण संगठनों एक दर्जन संस्थाओं ने भाग लिया। जिनमें में सात संगठनों ने बहुमत के आधार उक्त चुनाव में भाग लिया। जिनमें ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण समिति, भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ, उत्तराखंड विद्वत सभा, गौड़ ब्राह्मण सभा शामिल रही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित रामप्रसाद गौतम ने सर्वसम्मति एवं शांति ढंग से चुनाव संपन्न कराने पर चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी जी का आभार व्यक्त किया एवं चुनाव में भाग लेने वाले घटक संगठनों के संयोजकों का भी आभार जताया। नवनिर्वाचित महासचिव डॉ. वी डी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण हित में हमें सक्रिय होकर कार्य करना होगा। अन्य ब्राह्मण संगठनों को भी महासंघ से जोड़ने की दिशा में कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *