त्रिस्तरीय पंचायत संवाद यात्रा का पांचवां पड़ाव जिलाधिकारी सभागार उत्तरकाशी
आज त्रिस्तरीय पंचायत संगठन द्वारा एक सूत्रीय मांग “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” को लेकर संवाद यात्रा का पांचवां पड़ाव जिलाधिकारी सभागार उत्तरकाशी जिले मैं रहा . संगठन के पदाधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से एक सूत्रीय मांग को लेकर ,संगठन की मजबूती के लिए संवाद स्थापित किया गया. आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तार से संवाद किया गया. त्रिस्तरीय पंचायत संवाद यात्रा जो कि एक सूत्रीय मांग “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” का शुभारं केदार बाबा का आशीर्वाद लेकर 13 जिलों हमारे मा . मुख्यमंत्री की विधान सभा के गूलजू देवता के दरबार मैं अर्जी लगा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी. संवाद यात्रा मैं संगठन संरक्षक श्री जगत मार्तोलिया, प्रधान संघठन प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्भल , विनोद Bijalwan उपाध्यक्ष संगठन, ,मीडिया प्रभारी संगठन देवेन्द्र सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक Bijalwan जी, जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन श्री अरविंद पंवार जी, प्रमुख शैलेन्द्र कोहली जी,अंकित रावत अध्यक्ष ब्लॉक Purola, प्रदेश सचिव सुनीता नेगी ,प्रधान योगिता राणा , शेखर पंवार, आशा रावत, बबीता जोशी, सीमा गौर सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे l