मुजफ्फरनगर गोलीकांड की बरसी पर आज सीएम पुष्कर सिंह रावत ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुजफ्फरनगर गोलीकांड की बरसी पर आज सीएम पुष्कर सिंह रावत ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दो अक्टूबर 1994 में दिल्ली प्रदर्शन के लिए जा रहे आंदोलनकारियों को यूपी के रामपुर तिराहे पर रोका गया और उन पर पुलिस ने गोलियां बरसाई। यही नहीं, महिलाओं से साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। मुजफ्फरनगर गोलीकांड की बरसी पर आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह रावत ने देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।