Fri. Jan 24th, 2025

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता एकराय से चाहते हैं कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कहा है कि सभी नेता सर्वसम्मति से इस राय के थे कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए। वे बनते हैं या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं की इस मांग पर राहुल गांधी ने विचार करने का आश्वासन दिया है।

शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की लंबे अंतराल के बाद बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी ने साफतौर पर कहा कि वह ही पार्टी की अध्यक्ष हैं और वह ही फैसले ले रही हैं। यह जवाब देकर उन्होंने नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जी-23 नेताओं का मुंह बंद करने की कोशिश की है। बैठक के बाद अंबिका सोनी ने कहा कि जी-23 का बैठक में कोई जिक्र नहीं हुआ। कांग्रेस गुटों में नहीं बंटी है, हम एकजुट हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता एकराय से चाहते हैं कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए। अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सितंबर 2022 में शुरू होगी। राहुल गांधी को चुनाव तक कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का सुझाव कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में जब वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि वह विचार करेंगे। राहुल ने यह भी कहा कि वह विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता चाहते हैं। कुछ पार्टी नेताओं ने कहा कि अध्यक्ष का चुनाव होने तक राहुल गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद पर अनौपचारिक विचार विमर्श हुआ। सोनिया गांधी ने जहां साफ कहा कि वह ही अध्यक्ष हैं तो बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *